jyotish coaching kid's story Best home remedies
2/12/2015 मै और मेरे पिता
- जब मै 3 वर्ष का था तब मै यह सोचता था की मेरे पिता जी दुनिया के सबसे मजबूत ताकतवर इंसान है।
- जब मै ६ वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया की मेरे पिता दुनिया के ताकतवर ही नही समझदार इंसान भी है।
- जब मै 9 वर्ष का हुआ तब मेने यह महसूस किया की मेरे पिता को दुनिया की हर चीज के बारे में ज्ञान है।
- जब मै 12 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस करने लगा की मेरे दोस्तों के पिता मेरे पिता से ज्यादा समझदार है।
- जब मै 15 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया की मेरे पिता को दुनिया के साथ चलने के लिए कुछ और ज्ञान की जरूरत है।
- जब मै 20 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया की मेरे पिता किसी और ही दुनिया के और यह मेरी सोच के साथ नही चल सकते है।
- जब मै 25 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया मुझे किसी भी काम के बारे मे पिता से सलाह नही करनी चाहिए क्योकि उन्हें हर काम में कमी निकलने की अादत सी पड़ गयी हे।
- जब मै30 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया मेरे पिता को मेरी नक़ल करने में /से /कुछ समझ आ गयी है।
- जब मै 35 वर्ष का हुआ तब मे महसूस करने लगा की छोटी मोटी बातो में उनसे सलाह ली जा सकती है।
- जब मै 40 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया की मुझे जरुरी बातो में उनसे सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- जब मै 50 वर्ष का हुआ तब मेने महसूस किया उनसे पूछे बिना कुछ नही करना चाहिए क्योकि अब तक मुझे यह ज्ञान हो चूका था की मेरे पिता केवल समझदार ,तजुर्बेकार ही नही , वह मेरे सब से बडे हितैषी भी हे उनकी सलाह मेरे लिए भगवान की सलाह है '
- इससे पहले की मै इस पर अमल कर पाता मेरे पिता मुझे छोड़ कर भगवान के घर चले गए।
- पर अब तक मेरे बच्चे बड़े हो चुके है।
- बेटा समझता है बाप बनने के बाद।
- बेटी समझती है माँ बनने के बाद।
- बहु समझती है सास बनने के बाद।
No comments:
Post a Comment